# संसद भवन में रखी गई गदर-2 की स्क्रीनिंग

नई दिल्ली : (मानवीय सोच)  नए संसद भवन में सनी देओल की फिल्म गदर-2 की शुक्रवार से स्क्रीनिंग की जा रही है। यहां 27 अगस्त तक हर दिन पांच शो किए जाएंगे। यह पहला मौका है जब किसी फिल्म की स्क्रीनिंग नए संसद भवन में की गई है। स्क्रीनिंग 25 अगस्त से अगले तीन दिन चलेगी। हर रोज पांच शोज चलाए जाएंगे।

गुरदासपुर से बीजेपी सांसद हैं सनी देओल
सनी देओल का ऑफिशियल नाम अजय सिंह देओल है। वे 2019 से पंजाब की गुरदासपुर सीट से भाजपा सांसद हैं। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को हराया था। इस सीट से अभिनेता विनोद खन्ना लंबे समय तक भाजपा से सांसद रहे।

पहले दिन गदर-2 के शोज सुबह 3 बजे से ही शुरू हुए- अनिल शर्मा
गदर-2 इन दिनों रोज कमाई के रिकॉर्ड्स बना रही है। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर सनी देओल काफी गदगद हैं। फिल्म को मिली सफलता से सनी देओल काफी इमोशनल हो गए थे।