# सपा के बाहुबली विधायक के साले पर पुलिस ने कसा शिकंजा!

लखनऊ : (मानवीय सोच) सपा विधायक अभय सिंह के साले संदीप सिंह के खिलाफ यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है आरोप है कि संदीप ने नागालैंड से फर्जी नाम व पते पर बने राइफल के लाइसेंस को लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक निवास के पते पर ट्रांसफर करवाया था इस मामले की जांच तेजी से चल रही है

इसके अलावा संदीप सिंह पर यह भी आरोप है कि उसने अयोध्या के पते पर बने पिस्टल के लाइसेंस में अपना आपराधिक इतिहास छुपाया था. जांच के बाद सामने आए फर्जीवाड़े के सबूत के साथ विभूति खंड पुलिस ने बीते दिन (23 अगस्त) चार्जशीट दाखिल कर दी है 

हैरानी की बात यह है कि जांच के दौरान यूपी एसटीएफ को लखनऊ जिला प्रशासन के असलहा विभाग से संदीप सिंह के लाइसेंस संबंधी पत्रावली नहीं मिली. जिसपर STF ने असलहा विभाग के तत्कालीन कर्मचारियो की मिली भगत की आशंका जताते हुए कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश की है. जिसके बाद महकमे हड़कंप मच गया