लखनऊ : (मानवीय सोच) 2024 के लोकसभा चुनाव में अभी 7 महीने का समय बाकी है। मगर, सपा चुनावी मोड में आ चुकी है। यही नहीं, सपा हिंदुत्व के एजेंडे पर भाजपा को पछाड़ने की हर कोशिश में लगी है। इसी एजेंडे के तहत सपा ने यूपी की VIP सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करने वाली है। इसके लिए सपा ने नवरात्र का टाइम स्लॉट चुना है। यानी शुभ समय पर अच्छी शुरुआत। लब्बोलुआब ये कि सपा नए माइलस्टोन बनाना चाहती है।
बड़ी सीटों पर अपने योद्धाओं के चेहरों से पर्दा हटाकर चुनावी माहौल भांपना चाहती है। चर्चा ये भी है कि साइकिल को रफ्तार देने के लिए अखिलेश ‘साइकिल यात्रा’ भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए भी एक अच्छा सा मुहूर्त देखा जा रहा है। दरअसल, हिंदुत्व एजेंडे की शुरुआत, तो सपा के प्रशिक्षण शिविर से ही हो चुकी है। क्योंकि इसके लिए नैमिषारण्य को चुना गया। हिंदुत्व का साफ संदेश दिया गया था।