उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) राय बरेली से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एडीजी के आदेश पर सपा विधायक राहुल लोधी और उनके भाई समेत कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. उनके ऊपर नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपए ऐठने के साथ ही रुपए मांगने के लिए धमकी देने का भी आरोप लगा है. राहुल लोधी हरचंदपुर विधानसभा से सपा विधायक हैं.
सूत्रों के मुताबिक पीड़ित राम नरेश की तहरीर पर खीरो थाने की पुलिस ने सपा विधायक सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में सपा नेता पर सरकारी नौकरी के नाम पर धन उगाही और फर्जी हस्ताक्षर करके ज्वाइनिंग लेटर देने का आरोप लगा है. इस घटना के सामने आने के बाद सपा खेमे में खलबली मची हुई है.
बता दें कि मामला रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां पर पीड़ित राम नरेश ने आरोप लगाया है कि, सपा विधायक के साथ ही उनके भाई और साले के ऊपर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 9 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं. आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी सपा विधायक के ही विधानसभा क्षेत्र का है.