उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यालय में नया ड्रेस कोड लागू होने के बाद कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है. अब कर्मचारी इस दफ्तर में अपनी पसंद की जींस या फिर टी-शर्ट, टॉप, स्कर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे. कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को वेस्टर्न ड्रेसेज की जगह पर फॉर्मल ड्रेस में कार्यालय आने का निर्देश दिया गया है. इस आदेश की सोशल मीडिया से लेकर हर जगह जमकर चर्चा हो रही है तो वहीं कर्मचारी भी मन मसोस कर रह जा रहे हैं.
इस आदेश को लेकर अधिकारियों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, पिछले दिनों में कार्यालय में कर्मचारियों के बीच मनमाने तरीके से कपड़े पहनकर आने का सिलसिला बढ़ा है और इससे कार्यालय की मर्यादा भंग हो रही थी. वहीं एनएचएम के अपर मिशन निदेशक डॉ. हीरालाल की ओर से आदेश जारी किया गया है और कर्मचारियों के फैशनेबल कपड़ों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.