इटावा : (मानवीय सोच) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षी गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का कोई न कोई नेता जमानत पर या कोई न कोई जेल में जाने वाला है। यूपीए का सिर्फ नाम बदला है। बोतल बदली है…शराब तो वही है।
आज पूरा विपक्ष जनता के लिए नहीं, बल्कि अपनी बेरोजगारी से परेशान है। आज देश में समाज और महिलाओं को बांटने का कुचक्र रचा जा रहा है। राज्यमंत्री ने यह बात शुक्रवार को डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उदघाटन करने के बाद कार्यक्रम में कही।
प्रदेश को चार बार मुख्यमंत्री और रक्षामंत्री देने के बावजूद इटावा में पासपोर्ट कार्यालय नहीं खुलवा सके। सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया को खुलवाना पड़ा। बताया कि मुझे भी विधायक बनने के बाद पासपोर्ट बनने के छह महीने का इंतजार करने के बाद पासपोर्ट मिल सका। कहा कि पहले दलालों के चक्कर लगाने पड़ते थे।