# सीएम योगी की ‘सिंध’ वाली टिप्पणी से तिलमिलाया पाकिस्तान

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) 500 साल बाद जब श्रीराम जन्मभूमि वापस मिल सकता है तो सिंध प्रांत को पाकिस्तान से वापस क्यों नहीं लिया जा सकता है? यह बातें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिंधी सम्मेलन में कहा था. अब इस बात पर पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है. पाकिस्तान ने योगी के बयान की निंदा की है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि राजनेता ने भड़काऊ टिप्पणी की है. उनका दावा ‘अखंड भारत’ के अनावश्यक दावे से प्रेरित हैं. बलूच ने कहा कि योगी की बेहद गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की निंदा करते हैं.

उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंता का विषय है कि बीजेपी- आरएसएस गठबंधन अपने विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के विचारों को बढ़ावा देते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि अगर श्री राम जन्मभूमि को 500 साल बाद वापस लिया जा सकता है