लखनऊ : (मानवीय सोच) जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान से पहले प्रचार चरम पर है। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जुर्म का सफाया हो चुका है और अपराधी व्हीलचेयर पर बैठकर अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है।
सीएम ने इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किया। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में मतदान की अपील कर सीएम ने कहा कि बीते चार टर्म के समाजवादी पार्टी के शासन और कांग्रेस के 55 साल के शासन में ना तो गरीबों के लिए एक भी मकान मिला और ना ही शौचालय।
सीएम योगी ने कहा कि साल 2005 में मऊ दंगों की आग में झुलस रहा था। रोज हत्याएं हो रही थीं। ऐसे समय में ना तो सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और ना ही कांग्रेस का कोई नेता यहां झाँकने तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि मैं बतौर सांसद उस समय गोरखपुर से दंगों को रोकने के लिए निकला था।
