लखनऊ : (मानवीय सोच) सीएम योगी आदित्यनाथ ने 30 साल पहले घर छोड़कर संन्यास लिया था। लेकिन, परिवार से जुड़े सवालों पर वह अक्सर भावुक हो जाते हैं। ANI के इंटरव्यू में भी जब 30 साल से राखी नहीं बंधवा पाने का सवाल पूछा तो वह थोड़ा भावुक हुए। हालांकि, उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए। यही नहीं, जब योगी सीएम बन चुके थे, उसके बाद पिता से एक जनसभा में मुलाकात का किस्सा भी
मैंने देखा पिता जनसभा की भीड़ में बैठे थे..
इस इंटरव्यू में जब योगी से सवाल पूछा गया कि वह मुख्यमंत्री बन गए तब उनके पिता उनसे मिलने आते थे? जवाब में योगी ने कहा, “वह यहां कभी नहीं आए।” योगी ने पिता से आखिरी मुलाकात का किस्सा भी सुनाया। कहा कि उनसे मेरी एक बार मुलाकात नजीमाबाद में हुई थी। वहां मैं एक चीनी मिल के उद्घाटन में गया था।