(मानवीय सोच) पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों में है. सीमा को साल 2019 में ऑनलाइन पब्जी गेम खेलते हुए ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से प्रेम हो गया था, प्यार के लिए चार बच्चों के साथ पाकिस्तान की सीमा लांघने वाली सीमा हैदर से अभी पूछताछ जारी है. वहीं ऐसा ही मामला यूपी के मुरादाबाद से सामने आया है, जहां एक बांग्लादेशी महिला भारत आई, शादी की और कुछ समय बाद पति को साथ लेकर सरहद पार चली गई. एक युवक की मां ने एसपी से शिकायत की है कि बांग्लादेश से आई जूली ने पहले हिंदू रीति रवाज से शादी की फिर उसके बाद वीजा का समय बढ़वाने के बहाने बांग्लादेश लेकर चली गई.
जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन चैटिंग के दौरान जूली मुरादाबाद के अजय पर फिदा हो गईं. मोहब्बत का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने पहले तो भारत में आकर अजय के साथ रहने का वादा किया और फिर हिंदू धर्म अपनाते हुए अजय के साथ मंदिर मे सात फेरे लेकर हिंदू रीति रिवाज से दोनों ने शादी कर ली. अजय और जूली 2 साल पहले फेसबुक पर दोस्त बने थे.