सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024

बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी में आज 12 बजे से इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 का सेमीफाइनल खेला जाएगा। जहां पीवी सिंधु और उन्नति हुड्डा के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिगेगा। वहीं दूसरी ओर लक्ष्य सेन और जापान के शोगा ओगावा के बीच भी फाइनल की जंग देखने को मिलेगी। भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सहिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

पुरुष एकल में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन और दूसरी वरीय प्रियांशु राजावत भी जीत के साथ अंतिम चार में पहुंच गए। महिला युगल में दूसरी वरीय त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद पी. भी सेमीफाइनल में पहुंच गई। पांचवीं वरीय भारत के ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो मिश्रित युगल व पिछली उपविजेता भारत की शीर्ष वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो महिला युगल के अंतिम चार में पहुंचे।

योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में राष्ट्रमंडल खेल के स्वर्ण और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता लक्ष्य सेन ने भारत के ही माइसनम लुआंग मेरबा के खिलाफ 21-8, 21-19 से आसान जीत दर्ज की। लक्ष्य सेन को दूसरे गेम में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उनके खिलाफ प्रतिद्वंद्वी ने 15 अंक के बाद वापसी की और एक समय ऐसा लगा कि लक्ष्य ये गेम हार जाएंगे लेकिन लक्ष्य ने अंतिम पलों में बेहतरीन शॉट खेलते हुए आसानी से जीत अपने नाम कर ली। लक्ष्य ने जीत के बाद खुशी जताते हुए कहा कि दूसरे गेम में कुछ कठिनाई हुई थी लेकिन जीतना अच्छी बात है।