उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) कानपुर में एक स्कूल टीचर को क्लास में छात्र को पीटना भारी पड़ गया. 11वीं के छात्र ने टीचर से अपनी पिटाई का बदला लेने के लिए उन पर गोली चला दी. दरअसल टीचर से एक छात्रा ने छेड़खानी की शिकायत की थी. यह घटना कानपुर के भजनलाल इंस्टीट्यूशन स्कूल की है
छात्रा की शिकायत पर टीचर ने ग्यारहवीं कक्षा के आरोपी छात्र को पीटा था. इसके बाद उस लड़के ने एक दिन पहले हुई पिटाई का बदला लेने के लिए स्कूल में अपने टीचर पर तमंचे से गोली चला दी. गोली से टीचर तो घायल हुए ही उनके पास खड़ी एक छात्रा भी घायल हो गई वहीं गोली चलाने वाला छात्र मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि छेड़खानी की शिकायत पर टीचर विकास तिवारी ने छात्र की पिटाई कर दी थी