बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को अपनी बात को बेबाकी से रखने के लिए जाना जाता है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अब हाल ही में स्वरा भास्कर एक फूड ब्लॉगर पर बुरी तरह भड़की हैं। दरअसल, फूड ब्लॉगर नलिनी और स्वरा के बीच विवाद तब शुरू हुआ था जब स्वरा भास्कर ने उनके वेजेटेरियन खाने को लेकर किए एक पोस्ट पर रिएक्ट किया था। स्वरा को जवाब देते हुए नलिनी ने उन्हें बॉडीशेम किया था। स्वरा ने अब उन्हें बॉडी शेम करने के लिए फूड ब्लॉगर को जवाब दिया है। फूड ब्लॉगर के इस पोस्ट पर स्वरा ने दिया जवाब दरअसल, नलिनी ने अपने एक्स अकाउंट पर स्वरा को बॉडी शेम करने की गलती को मानते हुए एक पोस्ट लिखा। नलिनी ने लिखा-“मैं अच्छा कर रही थी, लेकिन आप मेरी वेजेटेरियन पोस्ट पर नफरत फैलाकार मेरे रास्ते में आ गईं। मैं हर रोज वेजिटेरियनिज्म को प्रमोट करती हूं, और वो पोस्ट उसी का हिस्सा था।
आपके पोस्ट ने उसे एक सांप्रदायिक मुद्दा बना दिया था, इसलिए मैनें उस दिन कोई जवाब नहीं दिया। आपकी फूड च्वाइस आपकी अपनी है, और मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, मैं शाकाहार को प्रमोट करने के लिए स्वतंत्र हूं। हां, मैं शाकाहारी हूं और समझती हूं कि डेयरी किसी तरह से क्रूर हो सकती है। मुझे तब और अधिक गर्व होगा जब मैं वीगन बन जाउंगी।” फूड ब्लॉगर ने मानी गलती उन्होंने आगे लिखा, “आपने मेरी पोस्ट को सांप्रदायिक मुद्दे में बदल दिया था। आपका एक बड़ा फैनबेस है, इसलिए ऐसे कमेंट्स करने से पहले दो बार सोचिए। आपके शब्द समाज को प्रभावित करते हैं और मेरे जैसे लोगों के जीवन में समस्या खड़ी कर सकते हैं।” उन्होंने आगे लिखा कि आपकी फोटो पोस्ट करना मेरी गलती थी और मैं उन्हें जल्दी डिलीट कर दूंगी। डरो मत, आप भी अपनी गलती मानिए और मेरे खिलाफ जो हेट फैलाया है उसे डिलीट कर दीजिए। आपकी सुबह अच्छी हो। अपना ब्रेकफास्ट एंजॉय करिए।