# स्वास्थ्य सेवाओं में ई-गवर्नेंस को लागू करने में यूपी आगे, मंत्र ऐप से हाईटेक हुई सुविधाएं

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच)  स्वास्थ्य सेवाओं को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। मंत्र ऐप यानी मां नवजात ट्रैकिंग एप्लीकेशन को केंद्र सरकार की ओर से ई-गवर्नेंस स्कीम के तहत सिल्वर अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है।

इस मंत्र ऐप से प्रसव संबंधी सुविधाओं की समस्त जानकारी आसानी से मिल जाती है। इसी महीने मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस में अवॉर्ड दिया जाएगा।

24-25 अगस्त को होगा आयोजन

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि 24-25 अगस्त को इंदौर में आयोजित होने वाली 26वीं ई-गवर्नेंस नेशनल कॉन्फ्रेंस में यह पुरस्कार दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लॉन्च किए गए मंत्र ऐप के माध्यम से किस केंद्र पर कितना प्रसव हुआ और प्रसव संबंधी सुविधाओं की समस्त जानकारी आसानी से मिल जाती है।