स्विगी बॉय के कन्नड़ न जानने पर भड़की महिला, हुआ बवाल

बेंगलुरु की एक महिला ने स्विगी की डिलीवरी सेवाओं की आलोचना के बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है. एक्स पर अपने पोस्ट में, उसने शहर में कन्नड़ भाषी डिलीवरी एजेंटों की कमी पर निराशा व्यक्त की, जिसने कर्नाटक में भाषा के बारे में व्यापक चर्चा को फिर से शुरू कर दिया है. महिला की टिप्पणी ने चल रही अंदरूनी-बाहरी बहस को और तेज कर दिया है, जिसमें कई स्थानीय लोग कन्नड़ लोगों के पक्ष में नौकरी के अवसरों की वकालत कर रहे हैं.

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में महिला ने स्विगी ऑर्डर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘बेंगलुरु कर्नाटक में है या पाकिस्तान में swiggy? आपका डिलीवरी बॉय न तो कन्नड़ बोलता है, न ही समझता है, न ही अंग्रेजी?’ महिला ने आगे लिखा, ‘क्या आप हमसे उम्मीद करते हैं कि हम अपनी जमीन पर उसकी राज्य भाषा हिंदी सीखें? हम पर चीजें थोपना बंद करें और सुनिश्चित करें कि आपके डिलीवरी करने वाले लोग कन्नड़ जानते हों.’ इस पोस्ट को 2.5 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और इसपर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.