# हमास के हमलों का समर्थन करने वालों पर यूपी पुलिस का एक्शन

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच)  पश्चिमी एशिया में छिड़ी इजरायल-फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास की जंग को लेकर दुनिया का रूख दोतरफा हो गया है. मुस्लिम देशों की अधिकतर अवाम जहां इजरायल के विरुद्ध आवाज उठा रही है, तो वहीं शेष दुनिया आतंक के खिलाफ जंग में इजरायल का समर्थन कर रही है. भारत में समुदाय विशेष के लोगों ने हमास के हमलों का समर्थन किया, यहां बरेली और अलीगढ़ समेत कई शहरों में मुस्लिम सड़कों पर भी उतरे.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में सैकड़ों छात्र 8 अक्टूबर को हमास के पक्ष में पैदल मार्च करते नजर आए, उन्‍होंने ‘अल्‍लाह हू अकबर’ के नारे लगाते हुए फिलिस्तीन के साथ खड़े होने की बातें कीं. वो इजरायल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, जबकि सरकार ने संकट की घड़ी में इजरायल के साथ खड़े होने का स्‍टैंड लिया है. आतंकी संगठन हमास का समर्थन करने वालों का पता लगाते हुए यूपी पुलिस ने अब उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि एमयू के कई छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.