# हर घर तिरंगा के तहत डाक विभाग ने निकाली रैली

इटावा : (मानवीय सोच) डाक विभाग हर घर तिरंगा योजना के अंतर्गत पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। डाक विभाग ने हर घर तिरंगा योजना के तहत देश वासियों को जागरूक करने के लिए भारत माता के जयकारे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इटावा और औरैया डाक मंडल में करीब 52 हजार तिरंगा बांटे जाने हैं। केंद्र सरकार की ओर से मिले निर्देशों के क्रम में तिरंगा झंडे इटावा मुख्यालय पहुंच गए है। जिनको 13 से लेकर के 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में फहराना है। इटावा डाक मुख्यालय पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। जिसमें तिरंगे के साथ में लोग अपना फोटो खींच कर के सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं।

डाक अधीक्षक संजीव कुमार बरुआ ने बताया प्रधानमंत्री की ओर से हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के तहत 13 से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है। यह भारत सरकार के निर्देशानुसार किया जा रहा है और डाक विभाग को ₹52 हजार तिरंगे झंडे इटावा मंडल को बिक्री करने का लक्ष्य मिला है। हमें पर्याप्त संख्या में झंडे मिल गए हैं। आम जनता किसी भी डाकघर से ₹25 का झंडा ले सकता है।