ब्रेकिंग न्यूज़
अमित शाह और रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया ₹9,000 करोड़ का यमुना सफाई अभियान‘मलिक’ रिलीज़ : राजकुमार राव की दमदार अदाकारी और सिस्टम से टकराती एक आम आदमी की कहानीआज गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ जी ने विधि विधान से रुद्राभिषेक कर प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना कीगुजरात में फिर पुल हादसा: वडोदरा में ब्रिज गिरा, 13 लोगों की मौत।MVAG 2025: अब OLA-UBER पर और सख्ती, केंद्र ने लागू किए Motor Aggregator के सख्त नियमश्रद्धा के साथ अनुशासन भी जरूरी: कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी का अलर्ट मोडAIIMS और ICMR की स्टडी में खुलासा: हार्ट अटैक के मामलों में कोविड-19 वैक्सीन दोषी नहींभारत-चीन में उत्तराधिकारी विवाद गहराया : प्रधानमंत्री ने दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी |अमेरिका में “America Party” की शुरुआत : एलन मस्क की नयी राजनीतिक पार्टीब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील दौरे परप्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुँचे, द्विपक्षीय वार्ता और वैश्विक सहयोग पर चर्चा की उम्मीदनीरव मोदी के भाई नेहल मोदी गिरफ्तार: मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक धोखाधड़ी घोटाला‘अमरनाथ यात्रा’ में रामबन में भीषण बस टकराव, 36 ‘श्रद्धालु घायल”‘उम्मीद पोर्टल’ की हुई शुरुआत, अब वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा करना हुआ नामुमकिनप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी Trinidad And Tobago पहुंचे05 एक्सप्रेसवे को प्रदेश की इकोनॉमिक ग्रोथ बनाने की दृष्टि से इन्टीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एण्ड लॉजिस्टिक क्लस्टर की लॉचिंग की गईसनातन परंपरा की जीवंत प्रतीक श्री अमरनाथ यात्रा आज से आरंभ हो रही है।जय बाबा अमरनाथ!GHANA (घाना) देश के अक्रा (ACCRA) शहर पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी…शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली गोरखपुर की पावन धरा पर मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का हार्दिक एवं !#बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई नई फिल्म कन्नप्पा (Kannappa)

हिजाब में ‘अल्लाह हू अकबर’ कहने वाली को 5 लाख देगी जमीयत

बेंगलुरू: (मानवीय सोच) कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद का प्रभाव देश के कई राज्यों में देखने मिल रहा है. खासकर मुस्लिम महिलाओं की तरफ से हिजाब पहनने का समर्थन किया जा रहा है. कॉलेज में हिजाब पहनने की मांग को लेकर जमकर सियासत हो रही है. कर्नाटक में तीन दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद हैं वहीं मामला हाई कोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है.

कर्नाटक के कालेज में हिजाब पहनने को लेकर छिड़ी बहस के बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली छात्रा मुस्कान खान को बधाई देते हुए पांच लाख रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है.

अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली छात्रा का बयान

इस बीच अल्लाह हू अकबर का नारा लगाकर पूरे देश की सुर्खियों में आई बी कॉम सेकेंड इयर की छात्रा मुस्कान ने मीडिया के सामने विस्तार से अपनी बात रखी है. कर्नाटक के महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की छात्रा कालेज में हिजाब की पाबंदी के बाद भी हिजाब पहनकर कालेज जा रही है. मुस्कान ने कहा कि पांच लाख की बात के बारे में मुझे कोई जानकारी नही है. वो बेकार में वायरल हो रहा है मेरे को कोई जानकारी नही है.

‘जय श्री राम के जवाब में अल्लाह हू अकबर’

बीते कई दिनों से ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है खुद AIMIM पार्टी के चीफ और पड़ोसी प्रदेश से निकलकर यूपी की सियासत में हाथ आजमा रहे असदुद्दीन ओवैसी भी इस मामले पर ट्वीट करके अपनी बात रख चुके हैं. मुस्कान ने कहा, ‘मैं कॉलेज पहुंची तो कई लड़कों ने उनसे कहा कि आप बुर्का पहन कर कॉलेज के अंदर नहीं जा सकती हैं. यदि आप कॉलेज के अंदर जाना चाहती है तो आपको अपना बुर्का और हिजाब हटाना होगा. आप ऐसा नही करेंगी तो हम आपको गेट के अंदर नहीं जाने देंगे. पर मैं जैसे तैसे अंदर पहुंच गई. अचानक मुझे कुल लोगों ने घेर लिया और जय श्री राम, जय श्री राम कहने लगे. वो बार बार चिल्ला रहे थे इसीलिये मैंने भी कई बार अल्लाह हू अकबर कहा.

मेरे कॉलेज के सभी लोग सपोर्टिव: मुस्कान

सोशल मीडिया सेंसेशन मुस्कान ने आगे ये भी कहा कि मेरे कॉलेज के सभी लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. उन्होंने आगे आकर मुझे बचाया और दूर तक छोड़ गये. हर धर्म के पास आजादी का अधिकार है सब धर्मों में एकता है. कल्चर है संस्कृति है उनको उनका कल्चर अपनाने दीजिये हम अपना कल्चर अपनाएंगे. हम उन पर कोई सवाल नही उठा रहे हैं वो भी हम पर कोई सवाल ना उठाये. ‘

‘किसी ने भी कुछ गलत नहीं किया’

मुस्कान ने कहा जब वो बार बार जय श्री राम के नारे लगा रहे थे तो मुझको लगता है वो भी गलत नहीं है और जो मैंने किया वो भी गलत नहीं है. मुझे किसी से डर नही लगा और मैं किसी से क्यों डरुं?

 

Scroll to Top