हिन्दू संगठनों ने निकाला रोहिंग्या हटाओ देश बचाओ’ शांति मार्च

हिंदूवादी संगठनों ने रविवार को यहां गुलाबबाड़ी मैदान से ‘रोहिंग्या हटाओ देश बचाओ’ शांति मार्च निकाला। यह हिंदू शांति मार्च गुलाबबाड़ी से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा तक निकला। जहां एक सभा का आयोजन किया गया। मार्च में महिला पुरुष युवा बुजुर्ग सहित गुरुकुल के वेदपाठी छात्र भी शामिल हुए। चौक में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्र को ज्ञापन देने के बाद युवा भाजपा नेता यश पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों युवा पुलिस को चकमा देते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क पहुंचे।

जहां वरिष्ठ मित्रमंच प्रमुख शरद पाठक बाबा और यश पाठक बाबा ने माल्यार्पण कर सभा को संबोधित किया। युवा भाजपा नेता यश पाठक ने कहा अब हिंदुओं का उत्पीड़न किसी भी दशा में होने नहीं दिया जाएगा। भारत सरकार से मांग है कि वह हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाए। शरद पाठक ने कहा खालिदा जिया ने कहा है कि हिंदू या तो धर्म परिवर्तन कर लें या यहां से चले जाएं।

उनके इस बयान का हम सब विरोध करते हैं। वहां पहले 23 प्रतिशत हिंदू थे। आज 5 प्रतिशत बच कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी से हम बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हैं। राहुल गांधी व अखिलेश यादव से सवाल करते हुए बाबा ने कहा कि जातीय जनगणना के पहले बंगलादेशी घुसपैठियों व रोहंगिया मुसलमानों की जनगणना कराने की बात करें।