ओडिशा : (मानवीय सोच) पुलिस की अपराध शाखा (EOW) 1,000 करोड़ रुपये के ऑनलाइन पोंजी घोटाले के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा से पूछताछ कर सकती है. यह बात ईओडब्ल्यू की डीएसपी सस्मिता साहू ने कही है. सस्मिता सोलर टेक्नो एलायंस (STA-TOKEN) से जुड़े करोड़ों रुपये के पोंजी घोटाले की जांच करने वाली टीम में हैं.
ईओडब्ल्यू के अनुसार, कंपनी क्रिप्टो निवेश की आड़ में अवैध रूप से ऑनलाइन पोंजी स्कैम में शामिल थी.साहू ने कहा, “हम पूछताछ के लिए EOW के सामने पेश होने के लिए गोविंदा को समन जारी कर सकते हैं या टीम मुंबई जाकर एक्टर से पूछताछ कर सकती है
ईओडब्ल्यू ने पिछले महीने पोंजी फर्म के कंट्री हेड गुरतेज सिंह और उसके ओडिशा प्रमुख नोरोड दास को गिरफ्तार किया था. 16 अगस्त को, जांच एजेंसी ने एसटीए के एक अप-लाइन मेंबर रत्नाकर पलाई को गिरफ्तार किया था, जिसके नीचे बड़ी संख्या में मेंबर्स जुड़े थे. ईओडब्ल्यू के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कंपनी ने कथित तौर पर ओडिशा के भद्रक, क्योंझर, बालासोर, मयूरभंज और भुवनेश्वर में 10,000 लोगों से 30 करोड़ रुपये वसूले किए थे.