# 14 साल से फर्जी डॉक्यूमेंट पर कर रहे थे नौकरी

कानपुर : (मानवीय सोच)  शिक्षा विभाग के अंदर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. विभाग में फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी लगवाने वाले एक रैकेट का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर पद पर कार्यरत दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया और दो फरार शिक्षकों की तलाश की जा रही है. इस मामले की जानकारी लगते ही विभाग ने गिरफ्तार शिक्षकों को निलंबित कर दिया.

हालांकि इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड अब भी फरार है. बताया जा रहा है उसी शख्स ने गिरफ्तार शिक्षकों को फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी लगवाई थी. उस पर कानपुर के एक युवक से 35 लाख की ठगी करने का भी आरोप है. पकड़े गये शिक्षकों से पूछताछ में अन्य दो और शिक्षकों के नाम भी सामने आए हैं, जो फर्जी दस्तावेजों पर ही कानपुर देहात के स्कूल में तैनात हैं लेकिन फिलहाल फरार हैं.