लखनऊ : (मानवीय सोच) अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा सभी 75 जनपदों में 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। मंगलवार को कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने कहा, 2015 और 2016 में ज्यादातर राज्य बीमारू ही रह गए थे। लेकिन यूपी ने उन्नति की है। 6 साल में यूपी बदला है। सक्षम प्रदेश बनने की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, 2017 से पहले नौकरियों की स्थिति क्या थी, आप सभी को पता है। भर्ती आती थी तो चाचा-भतीजे वसूली को निकल पड़ते थे। पिछले डेढ़ वर्ष में 19वां नियुक्ति पत्र कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा, यूपी टीकाकरण में 98 फीसदी सफलता मिली है। हमारी हेल्थ वर्कर्स की ताकत मैं समझता हूं। पांच बार गोरखपुर का सांसद रहा हूं। पूर्वी यूपी में 1977,78 इंसेफलाइटिस का कहर था। करीब 40 सालों में 50 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत हुई। अब किसी बच्चे की मौत इंसेफलाइटिस से नहीं होती है।