(मानवीय सोच) : पीएम मोदी 17 सिंतबर को दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे. बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के लिए विश्व स्तरीय इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) बनाया गया है. इस दौरान पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 के बीच मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें कि 8.9 लाख वर्ग मीटर में फैला ‘यशोभूमि’ दुनिया की सबसे बड़ी MICE केंद्र बनने की ओर अग्रसर है.
कन्वेंशन सेंटर के मुख्य सभागार में लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता है. ऑडिटोरियम को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के अनुसार बनाया गया है. ऑडिटोरियम में लकड़ी के फर्श लगाए गए हैं. साउंड प्रूफ दीवारों की वजह से पैनल के लोग विश्व स्तरीय अनुभव कर सकेंगे. छत पर बने ग्रैंड बॉलरूम में लगभग 2,500 मेहमानों की मेजबानी की जा सकती है. इसमें एक विस्तारित खुला क्षेत्र भी है जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं. आठ मंजिलों में फैले 13 मीटिंग रूम में विभिन्न स्तरों की विभिन्न बैठकें आयोजित करने की परिकल्पना की गई है.