बाराबंकी : (मानवीय सोच) जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार आधी रात पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार रुपए के ईनामी बदमाश हाशिम उर्फ बग्घा के पैर में गोली लग गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाशिम पर पशु और मादक पदार्थों की तस्करी, गैंगस्टर समेत 14 मुकदमे दर्ज हैं और 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित था।
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की रात करीब 12 बजे स्वाट व थाना जहांगीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम जहांगीराबाद रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान जहांगीराबाद की ओर से एक बाइक सवार आता दिखा। रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया तो बदमाश ने फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। आखिरकार बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई।