# 200 करोड़ रुपये से अधिक के भूखंडों को मोटे किराए पर दे रखा था अवैध कब्जेदारों ने

लखनऊ (मानवीय सोच) एलडीए में भूखंडों के घालमेल का नया मामला सामने आया है, जिसे ड्रोन सर्वे ने पकड़ा है। गोमतीनगर की अहम विभूति खंड योजना में प्राइम लोकेशन के नौ व्यावसायिक भूखंडों को अवैध कब्जेदारों ने सालों से मोटे किराये पर दे रखा था।

कोई इनमें स्कूल तो कोई चाय का होटल चला रहा था। जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इन भूखंडों की अनुमानित कीमत 200 करोड़ रुपये से अधिक है।

एलडीए के प्लानिंग, अर्जन, अभियंत्रण, संपत्ति विभाग के जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते इन बेशकीमती भूखंडों पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण था। खास बात है कि इनमें से कुछ भूखंड आवंटन निरस्त होने के बाद खाली हो गए थे फिर भी प्लानिंग एवं संपत्ति विभाग ने इन्हें दोबारा बेचने के बजाय ठंडे बस्ते में डाल दिया।