महाराष्ट्र के शिराला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में 370 की बहाली को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर में 370 वापस लाना चाहती है। शाह ने कहा कि मैं कहता हूं कि 4 पुश्तें भी आ जाएंगी तो भी 370 वापस नहीं होगा। अमित शाह ने कहा कि शरद पवार किसान हैं,
लेकिन मोदी ने किसानों को 6000 रुपये देने का काम किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि शरद पवार को बताना चाहिए कि जब वह दस साल तक सत्ता में थे तब उन्होंने महाराष्ट्र को क्या दिया। अमित शाह ने कहा कि मोदी ने देश का खजाना महाराष्ट्र के लिए लगा दिया है। सांगली के शिराला में सत्यजीत देशमुख के लिए प्रचार करने पहुंचे अमित शाह ने घोषणा की कि शिराला के भुइकोट किले में छत्रपति संभाजी महाराज का एक बड़ा स्मारक बनाया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि 20 तारीख को महाराष्ट्र में मतदान होना है। हम सभी को इसमें निर्णायक भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले मैंने पूरे महाराष्ट्र का दौरा किया था। महाराष्ट्र की जनता देवेन्द्र फडनवीस को महाराष्ट्र में लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को 1500 के बाद 2100 रुपये दिए जायेंगे।
अमित शाह ने कहा कि हमने पुलवामा के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की, लेकिन राहुल बाबा इसका सबूत मांगते हैं। अरे राहुल बाबा, जरा टीवी पर पाकिस्तान के चेहरे तो देखो। शाह ने कपहा कि हरियाणा में ये नेता पटाखे लेकर बैठे थे। हालांकि, उन्होंने भाजपा नेताओं को पटाखे दिए और हवा साफ हो गई। अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का भी ऐसे ही सूपड़ा साफ होने जा रहा है।