उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर (सेक्टर 10) में स्थित किडजी में पढ़ने वाली 4 साल की छात्रा के साथ उसी के वैन ड्राइवर ने किया बलात्कार।
यह घटना 14 जुलाई की है, बच्ची रोज की तरह स्कूल वैन से घर वापस जा रही थी। तभी वैन चालक मोहम्मद आरिफ ने बच्ची को अकेला पाया और उसके साथ बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
इस घटना के बाद बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची बेटी को रोता देख मां ने पूछा क्यों रो रही हो, क्या हुआ?
मां के इतना पूछते ही बेटी ने रोते-रोते बोला की स्कूल से लौटते समय वैन वाले अंकल ने मेरे साथ गंदी हरकत की।
यह सुनकर उसकी मां ने वाहन चालक आरिफ से बात की इस बात के दौरान मोहम्मद आरिफ ने मां और बेटी दोनों को जान से मारने की धमकी दी और कहा शिकायत करोगी तो तुम्हें और तुम्हारी बच्ची दोनों को गायब कर दूंगा।
इसके बाद उस बच्ची की मां बिना देरी किए स्कूल में शिकायत लेकर पहुंची लेकिन स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार ने भी इस मामले में कोई कारवाई नहीं की और कहा की स्कूल का नाम खराब होगा।
कहीं सुनवाई न होने पर मां ने 17 जुलाई को इंदिरा नगर थाने में वाहन चालक मोहम्मद आरिफ और स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने तत्काल प्रभाव से वाहन चालक मोहम्मद आरिफ को हिरासत में ले लिया और स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ F.I.R. दर्ज की उसके बाद पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया तो रिपोर्ट आने पर रेप की पुष्टि हुई।