लोकसभा चुनाव के दौरान संभल लोकसभा की कुंदरकी विधानसभा पर बने बूथ नंबर 398 पर पीठासीन अधिकारी का फर्जी वोटिंग कराते वीडियो सामने आया है। इसके बाद जिला निर्वाचन/जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान 7 मई को संपन्न हो गए हैं। संभल में भी तीसरे चरण के लिए वोटिंग हुई। संभल की लोकसभा सीट में दो विधानसभाएं कुंदरकी और बिलारी शामिल है। वहां 7 मई को वोटिंग हुई। लेकिन, इस दौरान चुनाव संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कुंदरकी निवासी 40 वर्षीय महिला का आठवीं क्लास की 12 वर्षीय किशोरी वोट डालने पहुंच गई। जिसके बाद भाजपा ने (@bjp 4up) अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर कर संबंधित के खिलाफ निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की।
