TCS मैनेजर ने किया लाइव सुसाइड बताया पत्नी से था परेशान.

सदर क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी आगरा निवासी टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव ने 24 फरवरी को एक वीडियो बनाया जिसमें बोला सॉरी मम्मी-पापा मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करो वे बहुत अकेले हो जाते हैं और यही बोलकर सुसाइड कर लिया यह वीडियो 6.57 मिनट का है मगर पत्नी ने सारे आरोपों को झुठलाते हुए बोला कहा कि मेरे पति ने जो भी आरोप लगाए हैं. वह सब मेरा बीता हुआ कल था जो था शादी के पहले था मेरे पति बहुत शराब पीते थे और शराब पीकर मुझे मारते थे

लड़के के पिता ने बताया कि 30 जनवरी 2024 को आगरा के बरहन में इन दोनों की शादी हुई थी उसके बाद बहु बेटे के साथ मुंबई चली गई कुछ ही दिनों के बाद उन दोनों में झगड़ा होने लगा बहु मानव को धमकी देने लगी कि तुम्हारे घर वालों को झूठे मुकदमे में फंसा दूंगी और अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने लगूंगी 23 फरवरी को बहू बेटे के साथ मुंबई से वापस आई उसी दिन मानव उसे छोड़ने उसके घर गया वहां बहू के घर वालों ने मानव को धमकाया और अगले ही दिन सुबह 5:00 बजे मानव ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया हम लोगों को जैसे ही पता चला हम लोग उसे मिलिट्री अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया 26 फरवरी को पास के थाने में मैं शिकायत लिखवाने गया वहां पर सिपाहियों ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया कहने लगे कि अधिकारी महाशिवरात्रि की ड्यूटी में गए हुए हैं. मैं वापस लौट आया और मैने सीएम पोर्टल पर शिकायत पत्र लिखा.