50 लाख रिश्वत मांगने पर आवास विकास के दो अधिकारी नपे

आवास विकास के सम्पत्ति कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना रिश्वत के आवंटन, रजिस्ट्री और नामांतरण आदि कोई काम नहीं होते। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में सामने आया है। व्यावसायिक भूखंड आवंटन के लिए 50 लाख रुपये रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने सहायक लेखाधिकारी राजकुमार को निलंबित कर दिया है वहीं सम्पत्ति प्रबंधक आनंद कुमार गौतम को हटाकर मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। मामले की जांच मेरठ जोन के जोनल आयुक्त को सौंपी है। गाजियाबाद निर्माण खंड दो के अधिशासी अभियंता को दोनों अफसरों के आरोप पत्र तैयार करने का जिम्मा दिया गया है। सचिव ने यह कार्रवाई शुक्रवार को वीडियो क्लिप के आधार पर की।