किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एनेस्थेसिया विभाग द्वारा इण्डियन कॉलेज ऑफ़ एनेस्थिसियोलॉजीस्ट्स (ICA) के 5वें अंतरराष्ट्रीय और 15वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 12 से 15 सितंबर तक किया जाएगा। यह जानकारी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मोनिका कोहली और आयोजन सचिव डॉ. तन्मय तिवारी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान साझा की है।
इस 5वें अंतरराष्ट्रीय और 15वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर एनेस्थिसियोलॉजी में शिक्षा, प्रशिक्षण और विशेषज्ञता की जानकारी का आदान- प्रदान करेंगे। इस वर्ष 700 से अधिक डॉक्टर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन 14 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयकेंश्वर शरण सिंह और केजीएमयू की कुलपति सोनिया नित्यानंद द्वारा किया जाएगा।