अयोध्या : (मानवीय सोच) अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर अयोध्या के 51 घाटों के चिह्नित स्थलों पर मार्किंग का कार्य तेज कर दिया है। घाटों पर 14 गुणा 14 के 12,500 ब्लॉक बनाए जाएंगे। इनमें 24 लाख दीये बिछाए जाएंगे।
सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील ने विश्वविद्यालय के कर्मियों के साथ राम की पैड़ी पर दीये सजाने के चिह्नित स्थलों पर मार्किंग कराई। विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, संबद्ध महाविद्यालयों, इंटर कॉलेजों, स्वयंसेवी संस्थाओं के 25,000 वालंटियर्स सातवीं बार के दीपोत्सव में छठवीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करेंगे। दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि आठ नवंबर से घाटों पर दीये पहुंचने शुरू हो जाएंगे।