दिल्ली : (मानवीय सोच) छह साल की बच्ची से स्कूल बस में यौन शोषण का मामला सामने आया है. यह घटना दिल्ली के बेगमपुर इलाके की है. मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है
छह साल की यह बच्ची बेगमपुर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है. बच्ची की मां ने बताया कि 23 अगस्त को जब स्कूल की बस ने उसकी बेटी को सोसाइटी के गेट पर छोड़ा तो उसका बैग पेशाब से भीगा हुआ था. पूछने पर बच्ची ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले एक सीनियर छात्र ने उससे बस में छेड़छाड़ की है बच्ची की मां ने बताया कि वह अगले ही दिन अपने पति के साथ बच्ची के स्कूल गई.
स्कूल की प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को घटना से वाकिफ कराया गया बच्ची की मां का आरोप है कि 25 अगस्त को स्कूल के चेयरमैन ने उन्हें बुलाकर शिकायत वापस लेने को कहा. चेयरमैन पर यह भी आरोप है कि उसने बच्ची की पहचान भी उजागर कर दी है.