करौली (मानवीय सोच) मुख्यालय पर हुई हिंसा के 12 दिन बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत का तबादला कर दिया गया है. अब करौली जिला कलेक्टर पद पर बांसवाड़ा जिला कलेक्टर अंकित कुमार को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने 69 IAS अफसरों का भी तबादला कर दिया गया है.
जयपुर में होगी नियुक्ति
राज्य की कार्मिक विभाग की तबादला सूची में करौली जिला कलेक्टर का नाम शामिल होने के बाद चर्चाएं जोरों पर हैं. जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को विभागीय जांच आयुक्त जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है. जबकि, करौली जिला कलेक्टर के रूप में अब बांसवाड़ा जिला कलेक्टर अंकित कुमार को नियुक्ति दी गई है.
5 जिला कलेक्टर भी शामिल
इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 69 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इनमें 3 जोनल कमिश्नर और 5 जिला कलेक्टर भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि विवादों से घिरे अफसरों का तबादला किया गया है.
बाइक रैली पर हुआ था पथराव
बता दें कि 2 अप्रैल को नव संवत्सर के मौके पर निकाली जा रही बाइक रैली पर हुए पथराव के बाद हिंसा शुरू हो गई थी. इस मामले में बीजेपी (BJP) ने प्रशासन पर ढीला रवैया और एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया था.