70 लोगों ने की सलमान खान को मारने की कोशिश

लास्ट टू लास्ट मंथ अप्रैल में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में सुबह-सुबह फायरिंग हुई थी, ये तो आपको याद ही होगा। लेकिन क्या आपको ये पता है कि सलमान खान के मर्डर की प्लानिंग करीब 70 लोग मिलकर कर रहे थे, वो भी पिछले 8 महीने से? जी हां, इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने आरोप पत्र में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। जैसे की पिछले साल अगस्त से ही बिश्नोई गैंग सलमान खान के हर मूमेंट पर नजर रख रही थी, कि वो कब फिल्म सिटी जाते हैं, कब बांद्रा वाले घर में होते हैं, कब अपने पनवेल वाले फार्म हाउस जाते हैं साथ ही वो कब और कहां ट्रैवल करते हैं, आदि। सलमान खान के हर एक मूमेंट पर पिछले 8 महीनों से काफी बारीकी से नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने अपने आरोप पत्र में बताया कि, इस मर्डर को प्लान करने के लिए बिश्नोई गैंग का एक आदमी खुद पाकिस्तान जाकर एके-47, एम 16 और एके-92 लेकर आया था, जिसके यूज सलमान को मारने के लिए किया जाता। इस मर्डर के लिए शूटरों को 25 लाख रुपये की सुपारी भी दी गई थी। इस पूरे मर्डर को लॉरेंस बिश्नोई, अमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार ने 8 महीने तक प्लान किया था।