शाहजहांपुर जिले के दो लाख उपभोक्ता विद्युत निगम का 700 करोड़ रुपये दबाए बैठे हैं। छह माह से उन्होंने बिल जमा नहीं किया है। ऐसे लोगों की सबसे ज्यादा संख्या जलालाबाद में है। अधिकारियों ने इन पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। नोटिस भेजने के साथ ही बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। जिले में 4.58 लाख बिजली के कनेक्शधारक हैं, जिनमें 80 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ता बिल जमा नहीं करते। 15 प्रतिशत वाणिज्यिक उपभोक्ता भी बिल अदायगी में रुचि नहीं दिखाते। पांच प्रतिशत में अन्य कनेक्शनधारक भी हैं। अधिकारियों के मुताबिक जलालाबाद के बाद पुवायां व सदर ग्रामीण में सर्वाधिक बकायेदार हैं, लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद कभी भी उनसे शत-प्रतिशत राजस्व वसूली नहीं हो पाती। जबकि, बड़े बकायेदारों को नोटिस भी जारी किए जाते हैं।
अब बकायेदारों की खंड वार सूची तैयार की गई है। इसके बाद अधिकारी-कर्मचारी बकायेदारों के घरों की कुंडी खटखटाकर बिल जमा कराने का प्रयास कराने के साथ कनेक्शन भी काटेंगे। छह महीने से बिल जमा नहीं करने वाले व पांच हजार रुपये के बकायेदारों से भी बिल जमा करने के लिए कहा जाएगा। एसई जेपी वर्मा ने अधिशासी अभियंताओं को राजस्व वसूली के लिए निर्देशित कर दिया है। पहले उद्योगों, वाणिज्यिक के कनेक्शन काट जाएंगे।