भोपाल (मानवीय सोच) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में समाज को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 8वीं की छात्रा के साथ उसकी मां के 60 साल के प्रेमी ने रेप कर दिया. इस बात की जानकारी मासूम ने मां को भी दी लेकिन उसने प्रेमी को डांटने की जगह बेटी को ही चुप करा दिया. ऐसे में छात्रा ने अपनी स्कूल टीचर से ये बात शेयर की.
कई बार किया गया रेप
दरअसल, गोविंदपुरा इलाके में रहने वाली 8वीं की छात्रा के साथ एक बार नहीं, बल्कि कई बार रेप किया गया. घर पर आरोपी की निगाहों से बचने के लिए वह मां के साथ अस्पताल जाने लगी. इस बीच अस्पताल के हाउस कीपर ने भी उसके साथ रेप कर दिया.
मां ने चुप रहने की दी सलाह
छात्रा ने ये बात अपनी मां को भी बताई लेकिन मां ने उसे चुप करा दिया. जब सगी मां ने भी उसका कोई सपोर्ट नहीं किया तो वह गुमसुम रहने लगी. अब उसे लगने लगा कि यही उसकी नियति है.
महिला टीचर को सुनाई आपबीती
कुछ समय बाद छात्रा ने ये बात स्कूल की महिला टीचर को आपबीती बताई. टीचर ने छात्रा को दिलासा दी और फिर मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने छात्रा की पूरी बात को सुना और फिर बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया.
दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की. गोविंदपुरा और हबीबगंज पुलिस ने रेप के दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.