# 9वीं की छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या…मां का दर्द

शामली  : (मानवीय सोच)  “मैं बस यही चाहती हूं कि जैसे मेरी बेटी के शरीर पर कफन पड़ा है, वैसे ही उसको मारने वालों पर भी कफन पड़े। मैं यह अपनी आंखों से देखना चाहती हूं। मेरी फूल जैसी बेटी को हवस का शिकार बनाया, फिर उसकी जान लेने के लिए जहर पिला दिया। कैसे मेरी बेटी मेरे सामने तड़प रही थी? पीने के लिए पानी मांग रही थी, लेकिन पी नहीं पा रही थी। घर आने के 10 मिनट बाद ही वो मर गई थी।”

ये शब्द उस छात्रा की मां के हैं, जिसकी शामली में 29 जुलाई को मंदिर प्रांगण में गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। एक 15 साल लड़की 9वीं की छात्रा थी। मां अपनी बेटी के आरोपियों के लिए सरकार से मौत की सजा मांग रही है। मां का कहना है, उन लोगों ने मेरे घर का सहारा छीन लिया। उनकी बेटी को हमेशा के लिए उनसे दूर कर दिया।

यह घटना झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना पुलिस चौकी की है। यहीं पर छात्रा से गैंगरेप के बाद उसको जहर पिला दिया गया। इसके बाद आरोपी छात्रा को मरा समझकर फरार हो गए थे। इसके बाद वह किसी तरह अपने घर पहुंची थी।