फतेहपुर सीकरी स्मारक के 100 मीटर दायरे में बने अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर

आगरा   (मानवीय सोच)  जिले में फतेहपुर सीकरी स्मारक के 100 मीटर और 300 मीटर दायरे में बने अवैध निर्माणों को चिन्हित किया जाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की संयुक्त टीम स्मारक के पास बने भवनों की रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने अधिकारियों के साथ फतेहपुर सीकरी का निरीक्षण किया। वह नगर नियोजक के साथ फतेहपुर सीकरी की प्रस्तावित महायोजना के लिए निरीक्षण करने पहुंचे थे।

एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया ने बुधवार सुबह संयुक्त सचिव, नगर नियोजक, प्रवर्तन अनुभाग के इंजीनियरों समेत फतेहपुर सीकरी और शाहगंज क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने फतेहपुर सीकरी में स्मारक के आसपास बने अवैध निर्माणों को देखने के बाद निर्देश दिया कि एएसआई के साथ मिलकर 100 मीटर और 300 मीटर दायरे के अवैध निर्माणों की रिपोर्ट तैयार करें। यहां उनके सामने बनाए जा रहे अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने और सील करने के निर्देश दिए हैं।

अवैध कालोनियां होंगी ध्वस्त

सीकरी से शाहगंज मार्ग पर व्यवसायिक भवनों के नक्शों की जांच के लिए उपाध्यक्ष ने इंजीनियरों को निर्देश दिए। शाहगंज क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर बन रहीं अवैध कालोनियों को ध्वस्त करने और अवैध निर्माण सील करने की कार्रवाई तुरंत शुरू करने को कहा, जिस पर दो अवैध निर्माण सील किए गए। शाहगंज क्षेत्र में भी निर्माणों की जांच के लिए टीम बनाई गई, जो अवैध कॉलोनियों का सर्वे कर रिपोर्ट देगी। नगर नियोजक को फतेहपुर सीकरी की महायोजना का प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए।

नौबस्ता में सील किया अवैध निर्माण

प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को सानू पुत्र हाजी सादिक द्वारा लोहामंडी-बोदला रोड पर नौबस्ता में चूने की चक्की के सामने नक्शा पास किए बिना बनाए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया। प्रवर्तन दल प्रभारी पूरन कुमार के निर्देशन में सहायक अभियंता केके सरावगी, अवर अभियंता राजीव गोविल, राजकपूर ने सचल दस्ते के साथ यह कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *