लखनऊ (मानवीय सोच) अपर मुख्य सचिव माध्यामिक शिक्षा उत्तर प्रदेश आराधना शुक्ला ने लखनऊ मांडल के एडी बेसिक डॉ मुकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। वह कुछ समय तक बरेली में भी डीआईओएस के पद पर तैनात रहे।
उनपर आरोप है कि लखनऊ के डीआईओएस रहते हुए उन्होने लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज सोसायटी की फर्जी रूप से प्रबंधक बनी अरिण्मा रिसाल सिंह के मामले से मंडलीय समिति को अवगत नहीं कराया। जबकि सीधे निदेशालय से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए प्रेषित कर दिया गया।
शासन ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कोई सजगता नहीं बरती जिस वजह से फर्जी समिति बनाकर विद्यालय में कब्जा करने का प्रयास किया गया।
शासन ने प्रथम दृष्टया दायित्व के प्रति घोर लापरवाह, उदासीनता और शिथिलता बरतने एवं शासकीय कार्यों में अनुत्तरदायित्व पूर्ण कार्य करने के लिए उन्हें आरोपी माना है।