मनिपाल टाइगर और भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी एयरपोर्ट से होटल हयात पहुंचे

लखनऊ   (मानवीय सोच)  इकाना स्टेडियम में रविवार से शुरू होने वाली लीजेंड क्रिकेट लीग के लिए क्रिकेटरों का राजधानी पहुंचना शुरू हो गया है। शनिवार दोपहर बारह बजे मनिपाल टाइगर और भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी एयरपोर्ट से होटल हयात पहुंचे। लीग के आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इकाना स्टेडियम में अभ्यास करेंगे।

बताते चलें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भीलवाड़ा किंग्स और मनिपाल टाइगर के बीच रविवार को क्रिकेट खेला जाना है। एक ओर भीलवाड़ा टीम की कमान इरफान पठान संभालेंगे तो दूसरी ओर मनिपाल टाइगर के कप्तान हरभजन सिंह रहेंगे।

मनिपाल टाइगर्स 
हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, वीआरवी सिंह, परविंदर अवाना, रितिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मस्करेनहास, लांस क्लूजनर, रेयान साइडबॉटम, मोहम्मद कैफ, फिल मस्टर्ड, कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर, डैरेन सैमी और मुथैया मुरलीधरन।

भीलवाड़ा किंग्स 
इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन, शेन वॉटसन, एस. श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोर्टरफील्ड, नमन ओझा और मोंटी पनेसर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *