वाराणसी (मानवीय सोच) सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई है। एक तरफ डॉक्टरों की टीम दवाओं से उन्हें स्वास्थ्य लाभ देने की कोशिश में लगी है तो दूसरी तरफ उनके लिए दुआओं का दौर जारी है। सपा कार्यकर्ता जगह जगह उनके लिए पूजा-पाठ और प्रार्थना में लगे हैं। मुलायम के लिए सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्यार यूपी के अलग अलग जगहों पर देखने को भी मिल रहा है।
शनिवार को वाराणसी में एक सपा कार्यकर्ता ने मुलायम के लिए अनोखा संकल्प ले लिया। मुलायम के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने अपने घर से भगवान शंकर और माता चौरा माई के मंदिर तक दंडवत शुरू कर दिया। अजय फौजी तीखी धूप में करीब दो किलोमीटर तक की यात्रा जमीन पर लेटते हुए पूरी करेंगे। अजय फौजी ने यह भी कहा कि नेताजी के स्वस्थ्य होने तक वह रोजाना इसी तरह मंदिर जाएंगे।
अजय फौजी ने कहा कि हमारे घर से चौरा माता का प्राचीन मंदिर लगभग दो किलोमीटर दूर है। हमने संकल्प लिया है कि जब तक हमारे नेताजी स्वस्थ नहीं हो जाते हैं, तब तक रोजाना घर से दंडवत प्रणाम करते हुए चौरा माता मंदिर तक जाऊंगा।
अजय फौजी के अनुसार वह समाजवादी पार्टी के छोटे से सिपाही हैं। बताया कि मैं जब बच्चा था तो नेताजी खिड़किया घाट पर आए थे। उस दौरान उन्होंने हमें अपनी गोद में बैठा कर सपा का सदस्य बनाया था। उसी दिन से उनके प्रति मेरे मन में अगाध प्रेम और सम्मान है। उन्होंने कहा कि नेताजी ऐसी शख्सियत हैं जो कभी छोटे-बड़े का भेद नहीं करते हैं। वह सबसे एकसमान प्रेम करते हैं। अभिभावक के जैसे ऐसे मार्गदर्शक के लिए जो कुछ भी हमसे हो सकता है वह हम करेंगे।
अजय फौजी ने यह भी कहा कि मैं नेताजी के लिए जीता हूं और उनके लिए मैं मर भी सकता हूं। अगर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चाहे तो मैं लिखित देने को तैयार हूं कि मेरा शरीर नेताजी को समर्पित कर दिया जाए। नेताजी का जल्द स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। वह हम जैसे लाखों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत और आदर्श हैं। पूरी उम्मीद है कि चौरा माता हमारी प्रार्थना पर ध्यान देंगी और हमारे नेताजी स्वस्थ होकर एक बार फिर हम सबके बीच होंगे।