नोएडा : (मानवीय सोच) टोल प्लाजा पर एक बार फिर दबंगई का वीडियो सामने आया है। जहां महिला टोल कर्मचारी को टोल मांगना इतना महंगा पड़ गया कि कार सवार महिला ने बूथ में घुसकर महिला कर्मचारी से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान महिला को गालियां भी दी। उसे कुर्सी से गिरा दिया।
इसके बाद टोल गेट को मोड़ दिया। जबरन गाड़ी निकालने की कोशिश की। ये पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। टोल कर्मचारी की तरफ से तहरीर दी गई है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। घटना दादरी लोहाली टोल प्लाजा पर सुबह करीब 11 बजे की है।
एनएच-91 के दादरी लोहाली टोल प्लाजा पर तैनात टोल कर्मचारी सोनम ने बताया,” सोमवार सुबह एक कार यूपी 16 सीवाई 0061 में सवार होकर दंपत्ति आए। जब मैंने उनसे टोल मांगा तो उन लोगों ने खुद को हृदयपुर का लोकल बता दिया। जिसपर उनसे आईडी कार्ड दिखाने की बात कही गई लेकिन उनके पास कोई भी आईडी कार्ड नहीं था।”