लखनऊ : (मानवीय सोच) जीएसटी विभाग ने 57 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। 3 अलग-अलग कंपनी फर्जी इनवॉयस बनाकर करोड़ों की टैक्स चोरी कर रही थीं।
विभागीय जांच में यह खुलासा हुआ है। इसमें लखनऊ की आरसी इंफ्रा डिजिटल सल्यूशंस, लड्डू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और मुंबई फिल्म इंस्टीट्यूट शामिल हैं। विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इन कंपनियों ने 122 करोड़ रुपए का फर्जी इनवॉयस बनाया था।
ये तीनों कंपनियां बिल्डिंग मैटेरियल, फिल्म इक्यूपमेंट समेत अलग-अलग व्यापार की वस्तुओं का इनवॉयस बनाने का काम करती थीं। छापामारी में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए हैं, जिसके आधार पर चोरी की बात सामने आ रही है।