# RSS प्रमुख मोहन भागवत : 22 जुलाई को एक्सपो का करेंगे उद्घाटन, 25 देशों के 450 से ज्यादा मंदिरों के पदाधिकारी होंगे शामिल

वाराणसी : (मानवीय सोच)  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)के सरसंघचालक मोहन भागवत आज पांच दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। संघ प्रमुख काशी समेत आसपास के जनपदों में भी प्रवास करेंगे। वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर में प्रवास के दौरान संतों से मुलाकात और संवाद करेंगे, मठ और मंदिरों में आशीर्वाद लेंगे। पांच दिवसीय प्रवास में संगठन, धर्म और सामाजिक समरस्ता के विषय केंद्र में रहेंगे। लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में रात्रि विश्राम करेंगे।

वाराणसी में आज मंगलवार को पांच दिवसीय प्रवास पर आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत ट्रेन से वाराणसी जंक्शन पहुंचेंगे। वे 19 जुलाई को गाजीपुर के जखनिया स्थित हथियाराम मठ जाएंगे। सिद्धपीठ हथियाराम मठ में प्रवास के दौरान चतुर्मास के अनुष्ठान के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज से मुलाकात करेंगे, अक्षय वट, मौलश्री, चंदन सहित दुर्लभ प्रजाति के पौधे लगाएंगे। वे बुढिया माता मंदिर में पूजा के बाद देर रात वाराणसी पहुंचेंगे। सरसंघचालक मोहन भागवत लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में प्रवास करेंगे।