# राष्ट्रीय ध्वज से मुर्गी हांकने पर मुर्गी पालक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

वाराणसी : (मानवीय सोच) आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज निवासी मुर्गी पालक के खिलाफ पुलिस ने राष्ट्र गौरव अपमान मामले में मुकदमा दर्ज़ किया है। तीन दिन पहले वायरल वीडियो में मुर्गी पालक सुरेंद्र श्रीवास्तव तिरंगे राष्ट्रीय ध्वज से मुर्गियों को हांकते हुए दिख रहा था। वायरल वीडियो की जांच के बाद आदमपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

आदमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत वर्मा के अनुसार ट्वीटर पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सुरेंद्र श्रीवास्तव राष्ट्रीय ध्वज से मुर्गियों को हांक रहा था। इसी जांच में पुष्टि हुई है। बुजुर्ग सुरेंद्र श्रीवास्तव घर में ही 4 से 5 मुर्गी रखते हुए पालन करता है। आदमपुर थाना के उप निरीक्षक दया शंकर यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।