पूर्णिया : (मानवीय सोच) श्रीनगर प्रखंड की रहने वाली छात्रा ने एग्रीकल्चर के एंट्रेंस एग्जाम में प्रथम स्थान पाकर पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है मजदूरी करके बेटी को पढ़ाने वाले शिवानंद मेहता की खुशी देखते ही बनती है. उनकी बेटी जूली कुमारी बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (कृषि) में राज्य की टॉपर रही है.
छात्रा जूली कुमारी का कहना है कि उसने बहुत ही मेहनत और लगन से पढ़ाई कर प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान लाया है. वो आज तक गांव छोड़कर शहर कभी पढ़ाई करने नहीं गई है, पिताजी ने किसानी और मजदूरी करके उसे बहुत ही मेहनत से पढ़ाया है. वो आगे चलकर कृषि वैज्ञानिक बनना चाहती है. उसका सपना है कि बिहार में कृषि को बढ़ावा देने में सहयोग करे. इससे पहले भी जूली ने 2021 में दसवीं की परीक्षा मैं फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण की थी. इसके बाद साल 2023 इंटरमीडियट में भी फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुई उसने मैट्रिक और इंटरमीडियट की पढ़ाई अपने ही गांव के राजकीय उच्च विद्यालय श्रीनगर से पास की थी