मुंबई : (मानवीय सोच) हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां घाटकोपर (पश्चिम) इलाके में एक एक बिल्डिंग टॉवर की 13वीं मंजिल पर एक चार फीट का अजगर पहुंच गया. हालांकि पशुप्रेमियों ने उसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग ने उसका रेस्क्यू कर लिया वहां रहने वाले भी इस बात से हैरान हो गए कि अजगर टॉवर की इतनी ऊंचाई तक कैसे पहुंच गया
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में एक आईटी फर्म के लिए काम करने वाले पशु कार्यकर्ता सूरज साहा ने बताया कि मंगलवार को घाटकोपर (पश्चिम) के एलबीएस रोड पर व्रज पैराडाइज बिल्डिंग की छत पर भारतीय रॉक अजगर को देखा गया. अजगर पूरी तरह से सीमेंट में सना हुआ था क्योंकि छत पर कुछ निर्माणकार्य चल रहा था. हमने उसे बचाने के लिए तुरंत राज्य वन विभाग को संपर्क किया.