# 1 रुपए यूनिट तक बढ़ सकते हैं बिजली के दाम

लखनऊ : (मानवीय सोच) पावर कॉरपोरेशन बिजली उपभोक्ताओं पर ईंधन अधिभार लगाने की तैयारी में है। इसके लिए नियामक आयोग में प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव के मंजूर होने पर अलग- अलग वर्ग में 28 पैसे से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाएगी।

हालांकि उपभोक्ता परिषद का कहना है कि किसी भी कीमत पर इस प्रस्ताव को पास नहीं होने देंगे। परिषद ने आयोग में याचिका दायर कर कहा कि विद्युत निगमों पर कानून के तहत 30 पैसा प्रति यूनिट निकल रहा है। पहले उसकी वापसी हो, फिर बढोतरी के संबंध में कोई बात हो।

श्रेणीवार उपभोक्ता प्रस्तावित ईंधन अधिभार बढोतरी

घरेलू बीपीएल            28 पैसे प्रति यूनिट
घरेलू सामान्य            44 से 56 पैसे प्रति यूनिट
कामर्शियल             49 से 87 पैसे प्रति यूनिट
किसान             19 से 52 पैसे प्रति यूनिट
नान इंडस्ट्रील बल्कलोड 76 से रूपया 1.09 प्रति यूनिट
भारी उधोग             54 से 64 पैसे प्रति यूनिट