# सुप्रीम कोर्ट की यूपी सरकार पर टिप्पणी : जज बोले- आप सहमत हैं कि मकानों पर बुलडोजर चलाना गलत है?

रामपुर : (मानवीय सोच)  एक आरोपी की जमानत पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार पर टिप्पणी की है। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल ने यूपी सरकार के AAG महाधिवक्त आरके रायजादा से पूछा, तो आप सहमत हैं कि घरों पर बुलडोजर चलाना गलत है? सुप्रीम कोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच के के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

20 हजार रुपए लूटने का आरोप था

यूपी के रामपुर की जिला के रहने वाले फसाहत अली खान नाम के व्यक्ति की जमानत को इलाहाबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच के न्यायाधीश कॉल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने रद्द कर दिया था। फसाहत अली ₹20000 लूटने का आरोप था। इस मामले में हाई कोर्ट की डबल बेंच में यूपी सरकार की तरफ से जमानत रद्द करने के आधार के रूप में उनके खिलाफ अन्य मामले भी लंबित होने का हवाला दिया था।